हरि, मेरी लघु कथाओं का एक पात्र या नायक जो कि एक साधारण परिवार का घर गृहस्ती वाला एक जिम्मेदार नागरिक है| दरअसल हरि एक प्रतिनिधि है उन सभी मनुष्यों का जो अपने प्रतिदिन के क्रियाकलापों एवं उलझनों मैं संघर्ष करते हुए जीवन को एक प्रासंगिक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण देने का प्रयास करते रहते हैं|
हरि के घर में उसके मां-बाप, पत्नी, एक बेटा एवं एक बेटी है.
हरि के जीवन में घटने वाली छोटी-मोटी घटनाओं के प्रसंग मेरी लघु कथाओं का आधार है|